आष्टा। आज प्रातः करीब 8 से 9 बजे तक जिस युवक को ग्राम में देखा गया था,दोपहर में वो ग्राम के बहार छोटी तलाई के पास बमूल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिलने की खबर से ग्राम में सनसनी फैल गई ।
घटना की सूचना पर आष्टा थाने से पुलिस मौके पर पहुची,पंचनामा बना कर युवक के शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल आष्टा भेजा गया है।
मौके पर पहुची पुलिस के अनुसार मृतक का नाम भगवानसिंह पिता हमीरसिंह उम्र 20 वर्ष है,कारण अभी अज्ञात है,जांच की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।