सीहोर। पूर्व घोषणा अनुसार 90% वेतन व अन्य लंबित मांगो को लेकर आज से पूरे मप्र के करीब 19 हजार संविदा स्वास्थ कर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। सीहोर जिले में आज 480 संविदा कर्मी हड़ताल पर है।
आज सीहोर,बुधनी आष्टा,इछावर, नसरुल्लागंज सहित पूरे जिले में एनएचएम के सभी संविदा कर्मी हड़ताल पर चले गये। संविदाकर्मी संगठन के जिला अध्यक्ष तरुण राठौर के नेतृत्व में आज जिले भर के कर्मियों की ओर से सीहोर के भगवान श्रीराम जी के मंदिर पहुचे एवं अपनी मांगों का ज्ञापन श्रीराम जी के चरणों मे अर्पित किया।
एवं प्रभु से कामना की की है प्रभु मप्र सरकार को सद्बुद्धि दे कि वो हमारे साथ किये वादे को निभाये,हमारी मांगो को माने,ताकि हम भी अन्य सरकारी कर्मियों की तरह अपना व अपने परिवार का लालन पालन कर सके।
इस अवसर पर कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष तरुण राठौर ने सभी कर्मियों को सम्बोधित कर ज्ञापन का वाचन किया और सभी ने उक्त ज्ञापन भगवान के चरणों मे श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी के माध्यम से अर्पित किया। कल मप्र के स्वास्थ मंत्री की संगठन के साथ चर्चा हुई थी जो विफल हो गई थी। आज फिर चर्चा होगी।