Spread the love



सीहोर। नवागत कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने आज 21 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवागत कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर सीहोर


श्री ठाकुर 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। आईआईटी कानपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग से स्नातक हैं। अनूपपुर कलेक्टर के पहले सहायक कलेक्टर मंडला, एसडीएम सिरोंज़ (विदिशा) एसडीएम गंजबासोदा, सीईओ ज़िला पंचायत छतरपुर, अपर आयुक्त जनजातीय विकास भोपाल एवं संचालक प्रोफ़ेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड भोपाल के पदों पर दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। श्री ठाकुर ने अधिकारियों से सीहोर जिले की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण स्थिति की विस्त़ृत जानकारी के साथ ही महत्वूर्ण योजनाओं, गतिविधियों के सम्बंध में चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!