Spread the love

आष्टा। आज 21 मई को प्रातः आष्टा एवं जावर के लिए 22 मई को होने वाले 18 प्लस के युवाओं का टीकाकरण का 300 डोज का मिला लक्ष्य के लिये ऑनलाइन बुकिंग हुई। दोपहर बाद आष्टा के लिये लक्ष्य वृद्धि होने पर अब कल 22 मई को पुनः 18 प्लस के युवा 500 डोज के लिये 500 युवा 22 मई को प्रातः 8 बजे टीकाकरण के लिये बुकिंग कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार

कल 22 मई को 8 बजे कर सकते है ऑनलाइन बुकिंग


1, उत्कृष्ट स्कूल आष्टा में दिनाक 22 मई को वेक्सीनेशन हेतु 200 डोज का लक्ष्य रखा गया था जिसे नए निर्देशानुसार बढ़ा कर 400 का लक्ष्य कर दिया।
200 डोज की बुकिंग आज दिनाक 21 मई को प्रातः 9 बजे युवाओं द्वरा की गई थी
बढ़ाए गए लक्ष्य 200 डोज की बुकिंग कल दिनांक 22 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी तथा 22 मई को प्रातः 9 बजे से 400 डोज का वेक्सीनेशन आष्टा के उत्कृष्ट स्कूल में सम्पन्न होगा

फाइल चित्र 18 प्लस का टीकाकरण

2, हायर सेकंडरी स्कूल जावर में दिनाक 22 मई को वेक्सीनेशन हेतु 100 डोज का रखा गया था जिसे नए निर्देशानुसार को बड़ा कर 200 का लक्ष्य किया गया है।
100 डोज की बुकिंग आज दिनांक 21 मई को प्रातः 9 बजे युवाओं द्वरा की गई है।
बढ़ाए गए लक्ष्य 100 डोज की बुकिंग दिनांक 22 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी तथा 22 मई को प्रातः 9 बजे से 200 डोज का वेक्सीनेशन जावर में होगा।

3 ग्राम पंचायत सिधिकगंज में दिनांक 22 मई को वेक्सीनेशन नही रखा गया था परन्तु नए निर्देशानुसार दिनांक 22 मई को वेक्सीन प्राप्ति अनुसार 100 डोज हेतु वेक्सीनेशन सत्र रखा गया है। जिसकी बुकिंग 22 मई को प्रातः 8 बजे से होगी तथा 22 मई को प्रातः 9 बजे वेक्सीनेशन सिद्दीकगंज में होगा।

18 प्लस का सिद्दीकगंज,कोठरी में भी होगा 22 को टीकाकरण

4, हायर सेकंडरी स्कूल कोठरी में दिनांक 22 मई को वेक्सीनेशन नही रखा गया था परन्तु नए निर्देशानुसार दिनांक 22 मई को वेक्सीन प्राप्ति अनुसार 100 डोज हेतु वेक्सीनेशन सत्र रखा गया है। जिसकी बुकिंग 22 मई को प्रातः 8 बजे से होगी तथा 22 मई को प्रातः 9 बजे वेक्सीनेशन कोठरी में होगा।
सभी 18 प्लस के युवा बढ़ाये गये लक्ष्य 500 डोज के लिये अब 22 मई को प्रातः 8 बजे आष्टा, जावर,कोठरी,सिद्दीकगंज में टीका लगवाने के लिये ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!