Spread the love

सीहोर। 18 मई को रेहटी पुलिस ने ग्राम कावंड मे रहने वाले रामलाल पिता अनसिंह बारेला 70 साल, शनिबाई पत्नी रामलाल बारेला 65 साल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में प्रथम दृष्टिया अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि. का मामला कायम किया था ।

सूचना उपरान्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा घटना ग्राम कावड़ पहुंचकर घटना स्थल निरीक्षण कर विवेचक एवं थाना प्रभारी शीघ्र अज्ञात आरोपी की पतारसी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक सीहोर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं श्री शंकरसिंह पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुधनी के मार्गदर्शन मे निरीक्षक अरविन्द कुमरे थाना प्रभारी रेहटी, के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा ने अज्ञात आरोपी के संबध में मुखबिर एवं वैज्ञानिक तकनीकी की मदद से 29 वर्षीय ग्राम निवासी नाईडू भडकुल थाना रेहटी जिला सीहोर को दबिश देकर पकड़ा। आरोपी से घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मृतक रामलाल पडि़हारी (झाड़ फूक)¬ करता था जिसमें मैने पडि़हारी कराया था, किन्तु उसमें मुझे फायदा नहीं मिला उसी बात पर पैसों के लेनेदेन भी था इसी रंजिश पर से मैने रामलाल के घर जाकर उसको कुल्हाड़ी से मारा तथा उसकी पत्नी शनिबाई को भी कुल्हाड़ी व पत्थर से मारकर हत्या कर दी ।

आरोपी से घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी व पत्थर जप्त किया गया । पुलिस अधीक्षक सीहोर ने टीम के पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने में निरीक्षक अरविन्द्र कुमरे, थाना प्रभारी रेहटी, उपनिरीक्षक सी.एल. रायकवार, उपनिरीक्षक दिनेशसिंह यादव, आर. प्रवीण, आर.विजय, आर. आमीन, आर.रामूलाल उइके की सराहनीय भूमिका रही।
“अवैध 113 लीटर कच्ची शराब जप्त, दो बाइक,दो आरोपी गिरफतार”


पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र सिंह चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर श्री मदन लाल इवने को क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपक़ड हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में दिनाँक 20.05.21 को निरीक्षक मदनलाल इवने थाना प्रभारी जावर द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण , परिवहन व रखने वालो पर कार्यवाही करने हेतु 02 टीम गठित की गई । दोनो टीमो द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखवीर की सूचना पर दो अलग अलग व्यक्तियो पर कार्यवाही करते हुए अपनी-अपनी मोटरसाईकल पर टाट की थेले मे सफेद रंग की केन में कच्ची महुआ की शराब बेचने हेतु ले जाते समय पकडा गया व दोनों पर पृथक पृथक प्रकरण 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किये गये ।


उक्त कार्यवाही में एक टीम द्वारा एक आरोपी से 55 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 5500 रूपये व घटना में प्रयुक्त स्पलेडर मो.सा कीमती करीबन 30,000 रूपये कुल मशरुका 35500 रूपये का जप्त किया गया एवं दूसरे आरोपी से कुल 58 लीटर कच्ची महुआ की शराब कीमती 5800 रूपये व घटना में प्रयुक्त स्पलेडर मो.सा कीमती करीबन 25000 रूपये कुल मशरुका 30,800 रूपये का जप्त किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में दोनों टीम द्वारा (कुल 113) लीटर कच्ची महुआ की हाथ भट्टी की शराब कीमती करीबन 11,300 रूपये की व दो स्पलेण्डर मो.सा कीमती करीबन 55000 रूपये कुल मशरुका 66,300/- रूपये का जप्त किया गया है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मदन इवने थाना प्रभारी जावर, उनि चन्द्रशेखर डिगा, पीएसआई लोकेश सोलकी,आर. 621 अर्जुन, आर. 721 होविन्द, आर. 780 अर्जुन, आर 323 महेन्द्र, आर. 278 पवन, आर. 55 अनिल, सैनिक 461 लाखन का सराहनीय योगदान रहा।


“188 भादवि. के तहत 24 मामले दर्ज”
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं शासन द्वारा जारी गाइड लाईन तथा आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने पर जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने 188 भादवि. के 24 मामले कायम किये हैं।
“सटोरिया गिरफतार”
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा खिलते पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 1210/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।


“सड़क हादसे में एक की मौत” थाना इछावर अन्तर्गत भाउखेड़ी जोड़ के आगे पुलिया के पास मारूती कार क्रमांक एमपी-04- सीवाय-2264 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे मोनू पिता देवी सिंह 20 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण मृत्यु हो गई । थाना पार्वती अन्तर्गत दुपाडि़या जोड़ आष्टा पर आयसर क्रमांक सीजी-23-जे-8975 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मजरूब की मोटर साकयल में टक्कर मार दी जिससे एक महिला को चोट आई व पास में खड़ी फरियादी की मारूति 800 में टक्कर मारकर नुकसान किया ।इसी प्रकार काजीखेड़ी जो के पास आष्टा तुफान वाहन क्रमांक एमपी-10-बीए-4497 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये पलट दिया जिससे फरियादी सहित 06 लोग को चोटें आई ।


“अलग-अलग कारणों से दो की मौत”
थाना इछावर अन्तगत वार्ड क्रमांक 8 इछावर निवासी रोहित बागरी पिता प्रहलाद सिंह 30 साल की मौत घर के सामने अचानक गिरने के कारण हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । थाना रेहटी अन्तर्गत ग्राम खनपुरा निवासी 20 वर्षीय ज्योति पुत्री जुगल सिंह काजलें ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!