18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है टीका लगाने के 56 दिन तक रक्तदान नहीं हो सकता। रक्त की कमी ना हो इस हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती प्रकल्प के द्वारा स्थानीय मानस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगर संघचालक पारसमल जी सिंघवी,राजगढ़ विभाग के सेवा प्रमुख गोपालदास जी राठी एवं नगर कार्यवाह गणेश सोनी द्वारा किया गया।
शिविर में 39 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। संघ द्वारा कई सेवा के कार्य किए जा रहे हैं जैसे कि ऑक्सीजन सिलेंडर, जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण, असमर्थ के लिए दवाई,भोजन और अन्य आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराना। कार्यक्रम में मनोहर साहू, मुकेश गुलवानी,अनिल शर्मा, गुरुचरण परमार, शरद महेश्वरी, नीलेश देववाल, विकास चौरसिया, संदीप जैन,चंद्रर राजपूत, हेमंत यादव, राजेंद्र सोलंकी, रमेश मालवीय, नरेश खत्री, गौरव सोनी, शुभम पांचाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।