आष्टा। बुधवार की शाम को गल चौराहे पर कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए निकली नायब तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा शर्मा ने जब तेज गति से आ रही वैगनआर कार क्रमांक एमपी 37 सी 6207 को रोकने का संकेत दिया तो कार चालक ने न केवल लापरवाही पूर्वक कार चलाई ,अपितु आगे जाकर रुक कर उतरकर आया और उससे जब पूछा गया कि बिना वजह क्यों घूम रहे हो ,मास्क क्यों नहीं लगाया है ,तो महिला नायाब तहसीलदार सुश्री शर्मा के साथ कार चला रहे राहुल बडगुर्जर एवं साथियों ने ना केवल अभद्र भाषा का उपयोग किया ,अपितु गाली गलौच कर देख लेने की धमकी भी दी।
उक्त कार में राहुल के साथ उसके चार अन्य साथी भी थे, उन्होंने भी अभद्र व्यवहार किया । राहुल कार को तेज गति से भगाकर मौके से भाग निकला और सुभाष नगर में बनाए गए बैरिकेड्स को राहुल ने तोड़ा। वहां पर ड्यूटी कर रहे संजय शर्मा नगरपालिका कर्मी ने जब उसे रुकने को कहा तो उसने कर्मी के साथ भी गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नायब तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा शर्मा एवं नगरपालिका कर्मी संजय शर्मा की रिपोर्ट पर राहुल बडगुर्जर और उसके चार अन्य साथी के खिलाफ विभिन्न धाराओं का प्रकरण दर्ज किया है।