आष्टा। दो दिन पूर्व मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग एक दिवसीय दौरे पर आये थे,तब जनपद में हुए संवाद कार्यक्रम में नागरिको,जनप्रतिनिधियों, पत्रकारो ने कुछ प्रमुख समस्याएं मंत्री जी के सामने रखी थी,दो दिन के अंदर ही मंत्री श्री विश्वास सारंग द्वारा दिये निर्देशो पर अमल होना शुरू हो गया है।
संवाद कार्यक्रम में मुक्ति धाम समिति अध्यक्ष अनोखीलाल खंडेलवाल ने मुक्ति धाम में शवो के दह संस्कार के लिये लकड़ियों की कमी,साफ सफाई,बिजली,पानी आदि की समस्या रखी थी,मंत्री जी ने जिला एवं स्थानीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं को ठीक करने,समस्याओं को हल करने के लिये 2 दिन का समय दिया था।
ठीक दो दिन के अंदर निर्देशो पर अमल शुरू हो गया। आज मुक्ति धाम में युध्द स्तर पर सीएमओ की उपस्तिथि में फायरब्रिगेड से साफ सफाई,धुलाई का कार्य हुआ। साफ सफाई शुरू हुई,पानी की स्थाई हल किया जा रहा है,जल्द अन्य समस्याओं के हल होने की उम्मीद है। नपा के कर्मी,सफाई कर्मी आज व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त नजर आये।