आष्टा। अभी कुछ देर पहले प्रशासन-पुलिस-स्वास्थ विभाग का अमला आष्टा बायपास,शुजालपुर रोड मालीपुरा पर एक मेडिकल दुकान पर छापा मारा है।
यहा से रेमडेसिविर इंजेक्शन के बेचे जाने की खबर पर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान,बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता पहुचे है।
एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई ने बताया सूचना पर मौके पर पहुचे है,मेडिकल दुकान की जांच,तलाशी जारी है….बिस्तृत खबर जल्द ही..!