सीहोर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिहं ने नसरुल्लागंज में कोविड केयर सेंटर तथा अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के समुचित इलाज के चिकित्सकों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर और अस्पताल में दिया जाने वाला नाश्ता एवं भोजन गुणवत्तापूर्ण हो। मरीजों की अच्छी देखभाल हो। इसके साथ ही उन्होंने भर्ती मरीजों के मनोबल बढ़ाने के लिए योग एवं प्राणायाम कराने के लिए कहा। उन्होंने कोविड मरीजों के लिए अस्पताल एवं कोविड सेंटर का वातावरण सकारात्मक बनाने के लिए कहा।
“ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर करुणा कर्फ्यू का लिया जायजा”
श्री सिंह ने लाड़कुई में कोरोना कर्फ्यू के तहत की जा रही कार्रवाईयों का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे सभी कोरोना कर्फ्यू का पालन करें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। अनावश्यक घरों से नहीं निकलें। बहुत आवश्यक हो, तभी घर से निकलें और निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का सभी पालन करेंगे तो शीघ्र ही कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक किया जा सकेगा।