सीहोर। एक पिता पुत्री ने जागरूकता का परिचय दिया,ओर कोरोना से जंग जीत ली। जिले के बकतरा निवासी श्री महेंद्र सिंह चौहान और उनकी बेटी देविका चौहान ने खुद को होम आइसोलेट कर चिकित्सकों से निरंतर परामर्श लेते हुए कोरोना से जंग जीती है।
आज वे पूरी तरह से स्वस्थ हो गए और पिता पुत्री दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 28 अप्रैल को श्री महेंद्र चौहान को बुखार आया और उन्होंने तुरंत अस्पताल में दिखाया। जांच हुई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन इससे पहले जैसे ही उन्हें बुखार आया तो उन्होंने खुद को एक अलग कमरे में आइसोलेट कर लिया। इसके बाद दूसरे दिन उनकी बेटी देविका चौहान को बुखार आया तब तुरंत उनकी जांच कराई तो उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और बेटी ने भी एक अलग कमरे में अपने आप को शिफ्ट कर लिया। पूरे समय पिता-पुत्री कमरे से बाहर नहीं आये। परिवार के सभी सदस्यों ने होम आइसोलेशन के नियमों का पालन किया।
श्री महेंद्र सिहं चौहान ने बताया कि जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तब वह बिल्कुल भी नहीं घबराए। तुरंत अस्पताल जाकर दवाई ली और घर से ही चिकित्सक से मोबाइल पर परामर्श लेते रहे। उन्हें जो दवाएं दी वो समय-समय पर लिया। परिवार के लोगों से दूरी बनाए रखी। घर के सभी लोगों ने मास्क लगाए रखा और कुछ ही दिनों में पिता-पुत्री दोनों स्वस्थ्य हो गये। दोनों की ही रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने सभी से कहा कि कोरोना पॉजिटिव आने पर घबराएं नहीं तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और चिकित्सक के परामर्श से घर पर ही इलाज संभव है। इसलिए घबराये नही जागरूक बने,सतर्क रहें।