आष्टा। नगर में रोजाना किसी ना किसी क्षेत्र में किसी ना किसी कारण से बिजली गुल होने से शहर का नागरिक भीषण गर्मी में परेशान होता है। आज अभी सिविल अस्पताल परिसर में 24 घंटे की सप्लाय वाली 100 की डीपी में आग लग गई।
बिल्ली के टकराने से एमई जल जाने से पूरे शहर की बिजली गुल है,भीषण गर्मी से नागरिक तो बेहाल है,लेकिन डीपी एवं एमई सहित जम्पर आदि जलने से सिविल अस्पताल अंधेरे में डूबा है,सबसे अधिक परेशान कोविड वार्ड में भर्ती मरीज है। अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था है,जिस वार्ड,परिसर में जनरेटर की सप्लाय है वो उजाले में है लेकिन उससे कोविड वार्ड को जनरेटर से नही जोड़ने के कारण उस वार्ड में अंधेरा है।
कोविड वार्ड में जिन मरीजो को अगर कंसेंट्रेटर से ऑक्सीजन लगी होगी निश्चित वो बन्द हो गये होने,इस बात को वरिष्ठ अधिकारियी को तत्काल संज्ञान में लेना होगा की मरीजो को बिजली गुल होने से क्या कोई बड़ी परेशानी तो नही आ रही है। निश्चित गम्भीर लापरवाही है। सिविल अस्पताल की ये अपनी व्यवस्था है,लेकिन कोई लाइन मेन नही है,ले दे कर मंडल के अधिकारी दिनेश कुमार कटारे उनके लाइन मेन पहुचे है,सुधार कार्य जारी है।