आष्टा। दान,सेवा,सहायता कही से भी, कैसे भी की जा सकती है,आष्टा में कोविड के मरीज ऑक्सीजन की कमी,ऑक्सीजन के सिलेंडरों की कमी से परेशान है,आष्टा में कई दानदाता,समाजसेवी,संगठन सेवा के लिए आगे आये,ओर सेवा कर रहे है,ऐसा नही है कि आष्टा के लोग ही सेवा का धर्म निभा रहे है,आष्टा से सैकड़ो किलोमीटर दूर मुम्बई में बैठे दानदाताओं ने भी आष्टा की परेशानी को समझा, जाना ओर सेवा धर्म निभाते हुए कोविड मरीजो की सेवा हेतु समाजसेवी संस्था
“एनिबड़ी केन हेल्प फाउंडेशन मुम्बई” ने 5, डॉ.एन.यू.संघवी परिवार मुम्बई की ओर से 1 एवं आष्टा नगर का ऐतिहासिक मालव गिरनार तीर्थ मन्दिर पर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पर भगवान के माता पिता बने उर्वशी बेन नीलेश भाई मेहता परिवार मुम्बई की ओर से 1 आक्सीजन सिलेंडर कुल 7 सिलेंडर विपिन संघवी मित्र मंडली को प्राप्त हुए है। जो कोविड के मरीजो की सेवा में लगाये गये है। स्मरण रहे इस संस्था ने ठंड में भी नगर की निर्धन बस्तियों में अस्पतालों में बस स्टेण्ड पर रात्रि में जाकर तथा आष्टा नगर के दोनों थानों के वाहनों में 100 डायल व पार्वती तथा आष्टा थाना टीआई के माध्यम से आष्टा नगर एवं ग्रामीण इलाकों में 300 कम्बल विपिन सिंघवी मित्र मंडली के सहयोग से बांटे गये थे।
हाल ही में जब इन दानदाताओं को विपिन सिंघवी के द्वारा आष्टा नगर एवं ग्रामीण इलाकों में आ रही आक्सीजन सिलेंडरों की कमी के बारे में बतलाया तब उन्होंने मुंबई से 7 गैस सिलेंडर आष्टा भेजे जो आज मरीजो की सेवा में लगे है। विपिन सिंघवी ने बताया की आये इन सभी 7 सिलेंडरों को महावीर भवन स्थानक में रखा जायेगा।