आष्टा। पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण से बचने एवं उसके प्रभाव से लड़ने के लिए पूरे देश में टीकाकरण को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार एवं प्रयासों का दौर जारी है। सभी तरह के प्रयासों के बाद भी आखिर ऐसा क्या कारण है कि टीकाकरण का प्रतिशत नहीं बढ़ पा रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को और अधिक ठोस प्रयास करने की जरूरत है,वही कही कही टीकाकरण को लेकर खास कर ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीणों में जो भ्रांति है उसे भी दूर करने की बड़ी आवश्यकता है। आज आष्टा अनुविभाग में 18 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य संपन्न हुआ। आज आष्टा में मात्र 53% लोग ही टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आष्टा नगर के 18 में से 17 सेंटरों पर 45 प्लस के लोगों को टीकाकरण किया गया वही एक सेंटर उत्कृष्ट विद्यालय आष्टा में आज पहली बार 18 प्लस के युवाओं को टीका लगाने की शुरुआत की गई ।
आज 18 प्लस के युवाओं के लिए आष्टा को 170 डोज प्राप्त हुए थे इनमें से टीकाकरण केंद्र पर मात्र 143 लोग ही पहुंचे और टीके लगवाए। अन्य 17 स्थानों पर भी टीकाकरण का प्रतिशत काफी कम था।
आज 12 मई को आष्टा अनुविभाग के आष्टा नगर,ग्रामीण, जावर, कोठरीसिद्दीकगंज, मेहतवाड़ा,मैना,भंवरा, खाचरोद, में टीकाकरण किया गया।
“कल आष्टा अनुविभाग के 13 केंद्रों पर 45 प्लस के लोगों को लगेगा टीका”
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल 13 मई को आष्टा अनुविभाग के 13 केंद्रों पर आष्टा नगर,ग्रामीण,खड़ी हाट,भंवरा,सिद्दीकगंज, जावर,कोठरी में टीकाकरण होगा। इन केंद्रों पर टीकाकरण हेतु 460 डोज प्राप्त हुए हैं। कल सभी सेंटरों पर प्रात 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 45 प्लस के लोगों को टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण केंद्र पर जरूर पहुचे और टीका अवश्य लगाएं।