आष्टा – विगत एक माह से कोरोना महामारी का प्रकोप विकासखण्ड आष्टा में बिना अंकुष लगाऐ पूरी रफ्तार से बढ़ता चला जा रहा था जो कि प्रशासकीय प्रयास एवं लिये गये निर्णयों तथा आमजन के सहयोग से अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण की स्थिति में देखा गया है। वर्तमान में कोविड मरीजों के उपचार तथा सैम्पल रिपोर्ट से पॉजिटीवीटी दर मरीजों के उपचार में सुधार की स्थिति देखी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किल कोरोना कार्यक्रम के अन्तर्गत लगातार गृह भेंट कर आमजन को परामर्श एवं उचित उपचार हेतु दवाई का वितरण तथा शीघ्र अतिशीध्र जांच कराने से कोरोना महामारी की वृद्धि पर लगाम लगाने के प्रयास के सुखद परीणाम निकल कर आ रहे हैं। महामारी के दौर में जागरूक नागरिकों, समाजसेवीयो व पत्रकार बंधुओं द्वारा निरंतर प्रचार प्रसार के द्वारा कोरोना वैक्सिन लगाने हेतु लोगों के बीच में जागरूकता प्रदान की गई जिसके फलस्वरूप वैक्सिन के प्रति लोगों के मन से भय धीरे धीरे कम होने लगा है तथा वैक्सिनेशन सेंटर पर उत्साह पूर्वक वैक्सिन लगवाया जा रहा है।
“रिपोर्ट कार्ड एक नजर में”
1,वर्तमान में सिविल अस्पताल आष्टा में कुल डी.सी.एच.सी. में कुल भर्ती – 162
2,आज दिनांक में भर्ती मरीजों की संख्या – 27
3,आज दिनांक तक रिकवर् – 74
4,आज दिनांक तक उपचार के दौरान मृत्यु – 46
5,आज दिनांक को स्वस्थ्य होकर घर भेजे मरीजों की संख्या – 4
6,एक सप्ताह में कुल स्वस्थ्य मरीजों की संख्या -36
7,विगत सप्ताह में उपचार के दौरान मृत्यु की संख्या -7
“विकासखण्ड आष्टा अन्तर्गत कोरोना मरीजों की संख्या जानकारी”
1,आज दिनांक तक कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या -1177
2,आज आऐ नवीन संक्रमित व्यक्तियों की संख्या-23
3,आज संक्रमण उपरांत स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों की संख्या -22
4,कुल आज दिनांक तक संक्रमण उपरांत स्वस्थ्य हुए व्यक्ति -608