आष्टा। इस समय पूरे देश में कोविड-19 का दूसरी लहर चल रही है जिससे पूरा देश जूझ रहा है ऐसे में कई लोग समाज सेवा भी कर रहे हैं ऐसा ही कुछ नगर के मुकेश ताम्रकार ने कर दिखाया है इस समय सभी को मालूम है कि पूरे देश में ऑक्सीजन की समस्या बनी हुई है।
अधिकांश अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बारे में आए दिन जानकारी मिल रही है इसी को देखते हुए नगर के बुधवारा निवासी मुकेश ताम्रकार ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में लगने वाला फ्लो मीटर जुगाड़ से बनाया है जबकि बाजार में यह फ्लोमीटर काफी महंगा मिलता है। इस संबंध में श्री ताम्रकार ने बताया कि इसे बड़ी मेहनत से बनाया है और एक पाना भी ईसके साथ है जिसको निशुल्क दे रहे हैं श्री ताम्रकार ने बताया कि जुगाड़ के फ्लो मीटर में प्लास्टिक बॉटल का उपयोग कर बनाया गया है। अभी तक श्री ताम्रकार ने क्षेत्र में 300 से अधिक फ्लोमीटर निशुल्क लोगों को उपलब्ध कराएं हैं इस कार्य की नगर में चारों और प्रशंसा की जा रही है।