सीहोर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधनी पहुचे। बुधनी के एकलव्य आवासीय परिसर में ITC द्वारा निर्माणाधीन 300 बिस्तर के आस्थाई कोविड केयर सेंटर के सम्बंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों से चर्चा की। बुधनी में बनने वाले इस आस्थाई कोविड केयर सेंटर का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उक्त सेंटर का कार्य 3 चरण में पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पूर्व से संचालित कोविड केयर सेंटर में उपचार रत भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग कर चर्चा की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर प्रेस से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा की वे आज बुधनी में बन रहे 300 बेड के आस्थाई कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं देखने आया हु,की जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्ट हु।
हमारा प्रयास है की स्वास्थ सुविधाए निचले स्तर तक पहुचे। श्री चौहान ने विश्वास व्यक्त किया की “कोरोना हारेगा-जनता जीतेगी”
मुख्यमंत्री के दौरे में उनके साथ पुत्र कार्तिकेय चौहान, कमिश्नर कवीन्द्र कियावत,जिला पंचायत सीईओ हर्षसिंह, एसपी एसएस चौहान,सीएमएचओ सुधीर डेहरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित भोपाल, सीहोर के सभी संभागीय,जिला अधिकारी उपस्तिथ थे