आष्टा। विगत लगभग 1 माह से कोरोना से संक्रमित होने के बाद इलाजरत भोपाल में भर्ती आष्टा अनुविभागीय के ग्राम सिद्धिकगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ चंद्रमोहन स्नेही का कोरोना से जंग लड़ते हुए रात्रि में दुखद निधन हो गया। रात्रि में जैसे ही यह खबर स्वास्थ्य विभाग आष्टा में पहुंची पूरा स्वास्थ्य विभाग शोक में डूब गया।
आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिनिधि के रूप में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रवीर गुप्ता अपने साथी डॉक्टर चंद्र मोहन स्नेही के निधन पर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने भोपाल उनके निवास पर पहुंचे हैं। डॉ गुप्ता ने बताया कि श्री स्नेही जो की प्रा स्वा केंद्र सिद्दीकगंज में पदस्थ थे,वही पर वे कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनका भोपाल में इलाज चल रहा था,लेकिन वे कोरोना से जंग नही जीत पाये। आष्टा अनुविभाग के समस्त अधिकारियों, डॉक्टर्स एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना योद्धा डॉक्टर चंद्र मोहन स्नेही के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।