Spread the love

सीहोर। पिछले 24 घंटे के दौरान 200 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। सीहोर शहरी क्षेत्र से 42 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो इंदौर नाका, बडियाखेड़ी, भोपाल नाका, शीतल विहार, लेबर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, वैशाली नगर, कोतवाली थाना, इंग्श्लिपुरा, पुलिस लाईन, गुलजारी का बगीचा, लीसा टॉकिज चौराहा, गंज, पलटन एरिया, डाइट कॉलोनी, चाण्क्यपुरी, शिवाराध्या कॉलोनी, गणेश मंदिर रोड़, अवधपुरी, ब्रहमपुरी, कोतवाली चौराहा, पारस विहार के निवासी हैं। नसरुल्लागंज क्षेत्र से 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो वासुदेव, सिवनी मालवा रोड़, बालागांव, लाड़कुई, खरसानिया, खादगांव, अतरालिया, जमोनिया, तिलोदिया, राला, कोथरा, सुकरवास, खापरा, भादाकुई, सुनेड़, चकल्दी, निपानिया, सिराड़ी, बोरखेड़ा खुर्द, भैयालाल कॉलोनी, हमीरगंज, स्वप्न सिटी, टीकामोड़ के निवासी हैं।


इछावर क्षेत्र अंतर्गत 33 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति दिवड़िया, नीलबड़, वावड़िया गोसाई, भाउखेड़ी, वीरपुर डेम, आमाझिर, आमलानवावाद, ढाबलामाता, कालापीपल, जमोनिया हटेसिंह, नयापुरा, दुदलई, नयाखेड़ा, गाजीखेड़ी, रामजीपुरा एवं इछावर वार्ड नंबर 11, 03, 14, 08, 01 के निवासी हैं। 
श्यामपुर क्षेत्र से 28 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति झरखेड़ा, छापरी, मुलानी, मगरदी, चांदबढ़, हेदरगंज, मुख्तारनगर, श्यामपुर, अहमदपुर, दोराहा, सिराड़ी, खाईखेड़ा, चरनाल, निपानिया, नवारिया, मगरखेड़ा, मोगराराम,

हथाईखेड़ा, जमोनिया, सिंकंदरगंज के निवासी है। बुधनी क्षेत्र से तो 25 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो शाहगंज, सतोरिया, पीएनबी कॉलोनी बुधनी, रेहटी सीएचसी, नीमखेड़ी, रेहटी, पथोड़ा, बोरना, बकतरा, सिलेगना, इतवारा, इटारसी, खेरी, बुधनी वार्ड नंबर 01, 02, सलकनपुर, थाना एरिया बुधनी, पीलीकरार, सेमरी, वर्धमान कॉलोनी के निवासी हैं। आष्टा क्षेत्र से 50 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो कोठरी, इंदौर नाका, भंवरा, भटोनी, सुभाष नगर, शास्त्री कॉलोनी, खाचरोद, मेवाड़ा कॉलोनी, अलीपुर, निपानिया कला, खटपुरा, मालवीय नगर, बुधवारा, सागाखेड़ी, दीवानखेड़ा, मेहतवाड़ा, पांगरी ख्राती, मानकपुर, मालीखेड़ी, मैना, सेमनरी रोड़, विजय नगर, बजरंग कॉलोनी, दिगाखेड़ी, पगारिया राम, पदमसी, हकीमाबाद, नजरगंज, दशहरा मैदान रोड़, शिवपुरा, पांगरी, कुरावर, रॉयल कॉलोनी, पटारिया गोयल, पगारिया राम, किला के निवासी हैं।


पिछले 24 घंटे के दौरान जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 1119 हैं। आज 21 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 6671 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 104 है ।
आज 878 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 88, श्यामपुर से 126, विकासखंड नसरुल्लागंज से 180, आष्टा से 108 एवं बुदनी विकासखंड से 218 तथा इछावर से 158 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 7894 है जिसमें से 104 की मृत्यु हो चुकी है। 6671 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 1119 है। आज 878 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 108552 हैं जिनमें से 99666 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 602 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कुल 921 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!