आष्टा। आष्टा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण इन दिनों सिविल अस्पताल आष्टा सहित पूरा क्षेत्र जो ऑक्सीजन गैस के संकट से जूझ रहा है लगातार मीडिया में ऑक्सीजन संकट से उत्पन्न स्तिथि को लेकर छपी खबरों के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश शासन को जागना ही पड़ा। आज मप्र शासन की ओर से ऑक्सीजन का संकट झेल रहे आष्टा सिविल अस्पताल को 15 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराये गये।
आज जिला चिकित्सालय से आष्टा के लिये भेजे गये उक्त 15 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की खेप एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने प्राप्त की। आज सिविल अस्पताल पहुचे उक्त ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर कोविड के भर्ती मरीजो की सेवा में शुरू कर दिये गये।
जो ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर आष्टा को मिले है वे डबल नोजिल के है,एक कंसेंट्रेटर से दो मरीजो को ऑक्सीजन दी जा सकेगी। इस अवसर पर तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,डॉ नेहा अरोरा सहित स्टॉफ सदस्य उपस्तिथ थे।