सीहोर। पिछले 24 घंटे के दौरान 140 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले,वही आज 274 मरीज ठीक हुए। आज सीहोर शहरी क्षेत्र से 30 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो संक्रमित व्यक्ति सब स्टेशन फायर बिग्रेड के समीप, डाइट कॉलोनी, इछावर रोड़, बड़ा बाजार, पुलिस लाईन, इंदौर नाका, चाण्क्यपुरी, शिव आराधय कॉलोनी, राठौर मोहल्ला, रानी मोहल्ला, गणेश मंदिर रोड़, अवधपुरी, ब्रहमपुरी, भोपाल नाका, कोतवाली चौराहा, गुलजारी का बगीचा, पारस विहार, पुलिस लाइन, रेलवे फाटक रोड़, कस्बा, पलटन एरिया के निवासी हैं।
नसरुल्लागंज क्षेत्र से 23 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो सुनेड़, चकल्दी, सिवनी मालवा रोड़, निपानिया, खरसानिया, वासुदेव, सिराड़ी, बोरखेड़ा खुर्द, भैयालाल कॉलोनी, हमीदगंज, स्वपन सिटी, अतरालिया, लाड़कुई, बालागांव, टीकामोड़, रेहटी रोड़ के निवासी हैं। इछावर क्षेत्र अंतर्गत 15 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति इछावर के वार्ड नंबर 11, 07, वीरपुर डेम, अमलाहा, दुदलई, कांकरखेड़ा, ब्रिजिशनगर, सेमली जदीद, खेरी, नापली रोड़, अतरालिया, सतपीपलिया के निवासी हैं।
श्यामपुर क्षेत्र से 17 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति मखेड़ा, श्यामपुरा, चरनाल, अहमदुपर, निपानिया, नवारिया, दुर्गगांव, चरनाल, चांदबड़, मगरखेड़ा, धनखेड़ा, करंजखेड़ा, दुपाड़िया, डोबरा, मोगराराम, हथाईखेड़ा, जमोनिया, दोराहा, सिकंदरगंज, खाईखेड़ा, झरखेड़ा तथा बिलकिसगंज क्षेत्र के निवासी है। बुधनी क्षेत्र से तो 23 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो खितवाई, आमोन, सलकनपुर, थाना परिसर बुधनी, पीलीकरार, बुधनी के वार्ड नंबर 04,03, 11, रेहटी वार्ड नंबर 09, खेरी सिलेगना, बकतरा, सेमरी, वर्धमान कॉलोनी के निवासी हैं।
आष्टा क्षेत्र से 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो डोडी, गल चौराहा, फूडरा, खड़ीहाट, साईं कॉलोनी, जमोनिया खुर्द, शास्त्री कॉलोनी, बड़ा बाजार, ब्रिजिशनगर, मुबारिकपुर, मंडली, इटावा इटारसी, झिरनिया, हथाईखेड़ा, पगारिया राम, सुभाष नगर, पदमसी, खाचरोद, हकीमाबाद, बजरंग कॉलोनी, सेमनरी रोड़, नजरगंज, मालवीय नगर, दशहरा मैदान रोड़, अलीपुर, कदराखेड़ी, साईं कॉलोनी, कोठरी, छापर, अगरपुरा, पखनी, डोडी, खामखेड़ा, बमूलिया भाटी, मगरखेड़ा, पाडलिया, शिवपुरा, पांगरी, कुरावर, रॉयल कॉलोनी, पटारिया गोयल, बुधवारा, पगारिया राम, किला, किलेरामा, गवाखेड़ा, जावर, सोलारसी, जताखेड़ी, हाजीपुर के निवासी हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) से 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मृतकों में तीनों पुरुष हैं।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 931 हैं। आज 274 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 6650 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 103 है ।
आज 798 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 140, श्यामपुर से 167, विकासखंड नसरुल्लागंज से 161, आष्टा से 113 एवं बुदनी विकासखंड से 148 तथा इछावर से 69 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 7684 है जिसमें से 103 की मृत्यु हो चुकी है। 6650 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 931 है। आज 798 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 107674 हैं जिनमें से 99064 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आज 623 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 855 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।