आष्टा। आष्टा में कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ नही थम रहा है,यही कारण है की अब प्रशासन को सख्त कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
प्रशासन ने बनाये हॉटस्पॉट को 9 झोन में बांटा है। आष्टा के जो हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किये है वे है वार्ड क्र 1,2,5,7,9,12,15,16,18 के वे इलाके जहा पॉजिटिव केश मिले है। इन वार्डो के बिस्तरियापुरा, किला टॉवर वाला क्षेत्र
धोबीपुरा,रांका-मुकाती गली,मेवाड़ा कालोनी, मालवीय नगर,सांई कालोनी क्षेत्र के चिन्हित इलाको को सील किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन क्षेत्रों में करीब 60 के लगभग पॉजिटिव केश मिले है।