सीहोर। जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं कोविड 19 की समीक्षा बैठक चिकित्सा शिक्षा एवं सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग के अध्यक्षता में संपन्न।
बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय। लिये गए प्रमुख निर्णय अनुसार अब किराने की दुकानें नहीं खुलेंगी, केवल किराना सामान की होगी होम डिलीवरी। आम नागरिक स्वयं आगे आकर बड़े विवाह समारोह,सार्वजनिक कार्यक्रम वा अन्य आयोजन ना करे। भर्ती कोविड के मरीजो के पास उनसे मिलने आने अस्पताल के अंदर एवं कोविड वार्ड में जाने पर लगी रोक। अस्पताल के बाहर शुरू होगा हेल्पडेस्क सेंटर यहा कोविड के भर्ती मरीजो कि उनके परिजनों को उनके स्वास्थ की मिलेगी जानकारी,वे चाहेंगे तो उनकी मरीज से वीडियो कॉलिंग से भी बात कराई जा सकेगी।
कोरोना बीमारी को रोकने में दवाई के साथ कड़ाई भी है जरूरी,इसको रोकने इसकी चेन ब्रेक करने से ही इस बीमारी से मुक्ति मिल सकेगा। आज डाक्टरो की ड्यूटी को रोस्टर अनुसार शक्ति से पालन कराया जायेगा। जिले में पाजीविटी का प्रतिशत घटा है,रिकवरी बडी है,ये अच्छे संकेत है। सीहोर में सीहोर विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में जल्दी शुरू होगा कोविड सहायता केंद्र।
इस केंद्र पर हल्की सर्दी, खासी, बुखार के मरीजों का इलाज होगा, इनको दवाई दी जाएगी। जिले में कील कोरोना अभियान तेजी से चल रहा है।सम्पन्न बैठक में विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,जिला पंचायत सीईओ हर्षसिंह,एसपी एस एस चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्तिथ थे।