आष्टा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आज मिली सूचना पर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी मोहन सारवान, तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,आष्टा टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन, पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाधव,नायब तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन का पूरा मामला आज दो स्थानों पर आयोजित हो रहे विवाह समारोह में पहुचा।
गाइडलाइन के तहत विवाह समारोह में 20 से अधिक लोग विवाह समारोह में उपस्थित नही होना चाहिये। अधिक मेहमानों के होने पर दोनों ही विवाह समारोह के प्रमुखों पर 188 की कार्रवाई की गई।
आष्टा टीआई ने बताया कि आज दिन में भी कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर लगभग 15 व्यापारियों पर भी धारा 188 की कार्रवाई की गई है।