Spread the love

सीहोर। जिले मे अवैध गतिविधियो की रोकथाम एवं अंकुश लगाने की प्रकिया के दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान के निर्देशानुसार थाना इछावर पुलिस ने 64 किलो गांजा कीमती 6 लाख 40 हजार रुपये का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री चौहान द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज श्री प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उषा मरावी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी।

ये है 5 सदस्यों का पुलिस दल जिसने उक्त गांजा पकड़ा


गठित टीम को दिनांक 22 अप्रैल को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उप. अजय जोझा द्वारा मय फोर्स के मालीपुरा समशान घाट पर घेराबंदी कर एक 20 वर्षीय युवक निवासी वर्मा चौक इछावर को पकडा जिसकी तलाशी लेने पर एक थैली में कुल 04 पैकेट वजनी 64 किलो अवैध पदार्थ गांजा मिला जो अवैध होने से धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रं. 196/21 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी के साथीदार एवं गांजे के स्त्रोत के बारे मे पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उषा मरावी , उनि.अजय जोझा , प्रआर. 377 ओमप्रकाश मालवीय आर. 626 चरण सिह , आर. 289 धर्मेन्द्र , आर. 419 सुरेश परमार , आर. 774 सूरज , आर. 188 अवध , सेनिक 480 विक्रम सिह की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!