आष्टा। जिला पुलिस अधीक्षक श्री एस एस चौहान के निर्देश पर आज आष्टा पुलिस ने राजस्व एवं नगरपालिका के सहयोग से आष्टा अनुविभाग के आष्टा पार्वती सिद्धिकगंज एवं जावर थाना क्षेत्र में लगभग 15 स्थानों पर बेरिकेट्स लगाकर उन पर पुलिस बल तैनात किया है।
बेरिकेट्स लगाने के पीछे आष्टा पुलिस का कहना है कि बैरिकेट्स लगाने के बाद बेवजह लोगों के घूमने फिरने पर रोक लगेगी,ये रोक कोरोना की चैन तोड़ने में कारगार सिद्द होगी। इस मामले में एसडीओपी श्री मोहन सारवान का कहना है कि जितना कम, नागरिक एक दूसरे के संपर्क में आएंगे उतना ही कोरोना की चेन टूटेगी और प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य यही है कि कोरोना की चेन टूटे ताकि जो कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है वह घट सके।
इस मामले को लेकर आष्टा एसडीओपी श्री मोहन शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक श्री एस एस चौहान के निर्देश पर आष्टा पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों के सहयोग से आष्टा अनु विभाग के सभी थाना क्षेत्र में लगभग 15 स्थानों पर बैरिकेटस लगाए गए हैं। आष्टा नगर में कई स्थानों पर बैरिकेट्ड लगाये हैं। बेरिकेट्स के माध्यम से जो लोग कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी घरों में रहने की वजह बेवजह सड़कों पर घूमते हैं वाहनों से तफरी करते हैं उन पर रोक लगाना इन बैरिकेट्ड लगाने के पीछे प्रमुख कारण है। जितना लोग एक दूसरे के संपर्क में काम आएंगे उतना ही कोरोना की चैन टूटेगी।
आज आष्टा नगर में भोपाल नाका, उदेनिया कॉलोनी चौराहा, मंडी गेट के सामने, शहजानी मस्जिद चौराहा, भवानी चौक, पुराना बस स्टैंड, अलीपुर, इंदौर नाका तथा जावर, सिद्धिकगंज,खाचरौद में भी बैरिकेटस लगाए गए। अब देखना है प्रशासन और पुलिस ने जो यह प्रयास किए हैं कोरोना की चैन तोड़ने में कितने कारगर सिद्ध होते हैं।