आष्टा। कोरोना के चलते प्रशासन ने थोक सब्जी मंडी को शहर से दूर हाट बाजार में लगाने के लिए मुनादी कराई है पर सब्जी आढ़तिया संघ स्थल चयन से संतुष्ट नही है । उन्होंने उचित समाधान न होने तक सब्जियों की नीलामी न करने का निर्णय लेते हुए प्रशासन से सर्व हित मे उचित निर्णय लेने की अपील की है । इस संबंध में आढ़तिया संघ ने क्षेत्रीय विधायक से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी है ।
शहर में बड़ी तादात में ग्रामीण क्षेत्र के सब्जी उत्पादक अपनी सब्जियां बेचने के लिए स्थानीय थोक मंडी में लाते हैं । कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रशासन ने सब्जी मंडी को हाट बाजार स्थल पर लगाने का आदेश और मुनादी कराई है पर सब्जी आढ़तिया संघ ने पिछले कोरोना संक्रमण काल की तरह ही इस बार भी कृषि उपज मंडी में ही प्रातः 5:30 से 9 बजे तक सब्जी मंडी लगाने का आग्रह किया है।
संघ का कहना है कि हाट बाजार स्थल खुले परिसर में होने से सुरक्षित नहीं है । इस परिसर के पास ही नई आवासीय बस्ती भी बन गई है जो लोगो के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उचित नही है । साथ ही सब्जी के क्रेता विक्रेताओं को भी पेयजल और अन्य जन सुविधाएं नही मिल पाएगी । सब्जी आढ़तिया संघ ने कोठरी जा कर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय को भी समस्या से अवगत कराया है । सब्जी आढ़तिया संघ ने समुचित तर्कों के साथ प्रशासन से पूर्व की भांति कृषि उपज मंडी में ही सुबह 5:30 बजे से 9 बजे तक के समय मे सब्जियों के थोक विक्रय की अनुमति की गुहार लगाते हुए अगली सूचना तक थोक विक्रय करने में असमर्थता जताई है।