सीहोर । भोपाल संभागायुक्त श्री कविन्द्र कियावत ने नसरूल्लागंज में शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री कियावत ने यहां आने वाले मरीजों के त्वरित इलाज और बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं एसडीएम श्री डीएस तोमर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस छात्रावास का कोविड केयर सेंटर 50 बिस्तरों का होगा जिसमें 20 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त होंगे। इसके अलावा अस्पताल में 20 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त होंगे। संभागायुक्त श्री कियावत ने मरीजों के आते ही त्वरित समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर में सभी जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें तथा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक नास्ता एवं भोजन दिया जाना चाहिए।
कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान श्री कियावत ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में जांच के लिए आने वाले मरीजों के लिए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क लगाना पूर्णतः मरीजों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड गाइड लाईन का पालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने जिले में वर्तमान समय में कोविड की स्थिति तथा जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
इस दौरान उन्होंने जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने तथा बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने की अपील की।