Spread the love

आष्टा। जब दिन रात बस ड्यूटी ड्यूटी ओर ड्यूटी करने वाले आप हम सब की तरह जीवन जीने वाली पुलिस के कर्मियों के कानों में डांट, फटकार की जगाह अगर प्रेम स्नेह,वात्सल्य के दो शब्द पहुचे वो भी ओर किसी के नही अपने बॉस के तो निश्चित मानो दिन रात की ड्यूटी की थकान कपूर की तरह गायब हो कर एक नये उत्साह,उमंग का संचार हो जाता है।

इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर के कहर से आम नागरिको को बचाने,जागरूक करने,को लेकर हर चौक चौराहे पर दिन रात हमारी पुलिस ड्यूटी पर तैनात है,तैनात जवानों में उत्साह,उमंग का संचार करने उनका हौसला बढ़ाने जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस. चौहान खुद पूरे जिले के हर थाना क्षेत्र में पहुच कर जवानों का हौसला बढ़ा रहे है।

इस ही कड़ी में आज एसपी एस एस चौहान आष्टा अनुविभाग के सिद्दीकगंज,जावर,पार्वती,आष्टा थाने पहुचे इस दौरान उन्होंने साथी पुलिसकर्मियों के कार्य की भरपूर सराहना कर उत्साहवर्धन करते हुए सभी के साथ गीत… “कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा” गीत से मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने सभी को कोरोनॉ संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी जानकारी भी दी।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव,एसडीओपी आष्टा मोहन सरवन,डीएसपी अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर , टी आई मदन इवने,प्रवीण जाघव,के एस ठाकुर सहित प्रत्येक थाने पर उस थाने के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी, स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!