सीहोर। आज जिले से जारी कोरोना बुलेटिन में इस अच्छी खबर आई। आज जिले में 153 कोरोना मरीज ठीक हुए है। पिछले 24 घंटे के दौरान 197 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहरी क्षेत्र के 55 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जो बड़ा बाजार, ए-1 सिटी, मोती बाग, लुनिया चौराहा, लाड़कुई, कस्बा, कंचन विहार, जेएनएन सीहोर, जयंती कॉलोनी, जनता कॉलोनी, हासिंग बोर्ड, गंज, फिश मार्केट, इंग्लिशपुरा, क्रिसेन्ट रेसीडेंसी, तहसील चौराहा, शुगर फैक्ट्री, सिंधी कॉलोनी, सुभाष नगर, शिव आराध्य कॉलोनी, शीतल विहार, रेलवे स्टेशन रोड़, रॉय बिल्डिंग, पुलिस लाईन, पलटन एरिया, नेहरु कॉलोनी के निवासी हैं।
इसी तरह आष्टा क्षेत्र से 33 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है जो अलीपुर, सियाखेड़ी, पुराना दशहरा मैदान, निपानिया कला, खजूरिया, खाचरौद, खबड़ा, कजलास, बड़ा बाजार, आष्टा स्थानीय क्षेत्र, मेवाड़ा कॉलोनी, जावर, सेकूखेड़ा, लंगापुरा, बजरंग कॉलोनी, रायल मार्केट के निवासी हैं।
बुदनी क्षेत्र अन्तर्गत 45 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। जो बुदनी के वार्ड नंबर 09, मालीबायां, बुदनी के वार्ड नंबर 09, 03,12, 13, 14, 11, 08, 06, सेमरी, नीनोर, शाहगंज, नगपुरा, मकोड़िया, हथनोरिया, खेड़ीसिलेगना, रेहटी, भकुल, मधुबन कॉलोनी, तालपुरा, पिपरिया, बुदनी थाना एरिया के निवासी हैं।
इसी प्रकार नसरुल्लागंज क्षेत्र से 24 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं जो नसरुल्लागंज के वार्ड नंबर 14, 09, 08, 02, 15, नीमोटा, कोर्ट एरिया, इटावा, गोपालपुर, धोलपुर, खलवा, मेन रोड़ नसरुल्लागंज, बाईबोड़ी, राला, भादाकुई, अमीरगंज, लाड़कुई के निवासी हैं। इछावर अन्तर्गत 23 व्यक्ति संक्रमित पाए गए जो इछावर के वार्ड नंबर 07, 06, 02, 14, 11, 04, 06, 08 पांगरा, पीलूखेड़ी, नीलबड़, भोपाल नाका, बालापुरा,
अमलाहा, नयापुरा, दिवड़िया, बरखेड़ा, खेरी, बलोडिया के निवासी हैं। श्यामपुर क्षेत्र से 17 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं जो सिराड़ी, सिकंदरगंज, सैकड़ाखेड़ी, खेलड़ी, खारी, दोराहा, बिल्किगंज, दोराहा, अमलाय, कुरनिया, बरखेड़ा, बिशनखेड़ी, नापली, पचामा, बावड़िया, जमुनिया, खजूरिया, श्यामपुर, बरखेड़ी, पडलिया
के निवासी हैं।
जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मृतकों में तीनों महिलाएं शामिल हैं।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 1124 हैं। आज 153 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 4042 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 72 है ।
आज 841 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 128, श्यामपुर से 135, विकासखंड नसरुल्लागंज से 103, आष्टा से 245 एवं बुदनी विकासखंड से 137 तथा इछावर से 93 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 5238 है जिसमें से 72 की मृत्यु हो चुकी है 4042 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 1124 है। आज 841 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 97037 हैं जिनमें से 90434 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 634 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1294 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।