सीहोर। पिछले 24 घंटे के दौरान 195 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहरी क्षेत्र के 17 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जो पटेल कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, डीएफओ बंगला क्षेत्र, चाध्यक्पुरी, पुरानी जेल रोड़, स्वदेश नगर, शिवाजी कॉलोनी, डीडी स्टेट, जिला चिकित्सालय परिसर, बडियाखेड़ी, मेनरोड सीहोर के निवासी हैं।
इसी तरह आष्टा क्षेत्र से 47 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है जो तिलावट, सुभाषनगर, मुकाती कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, बुधवारा, अंजली नगर, कोठरी, मुरावर, सुभाष नगर, विजय नगर, मेवाड़ा कॉलोनी, वार्ड नंबर 1 आष्टा, कुरावर, ऊंचाखेड़ा, भोपापुरा, सिद्धिकगंज, दादाबाड़ी क्षेत्र, खाचरोद, खजूरिया, कोर्ट रोड़ आष्टा, अरनियाराम मालीखेड़ी, न्यू पुष्प स्कूल के निवासी हैं।
बुदनी क्षेत्र अन्तर्गत 84 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। जो बुदनी के वार्ड नंबर 09, 11, 04, 07, 05, 08, 12, सेमरी, मरदानपुर, मांझरकुई, वार्ड नंबर 06, 09, रेहटी, सलकनपुर वार्ड नंबर 04, 06, 03, 02, नाबियाखेड़ी, बड़कुल, थाना एरिया बुदनी, पीलीकरार, शाहगंज, तालपुरा, कोसमी, वर्धमान ट्रायडेंट, देवगांव, हथनौरा के निवासी हैं। इसी प्रकार नसरुल्लागंज क्षेत्र से 17 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं जो नसरुल्लागंज थाना एरिया, चकल्दी, सेमलपानी, गुपालपुर, मगरिया, शास्त्री कॉलोनी, लाड़कुई, एसबीआई क्षेत्र, बजरंग कुटी के निवासी हैं। इछावर अन्तर्गत 24 व्यक्ति संक्रमित पाए गए जो बलोडिया, खेरी, वीरपुर डेम, बरखेड़ाकुर्मी, मोगरा, मोलगा, आमलानोआबाद, कांकरखेड़ा, पांगरा, इछावर वार्ड नंबर 09, 05, 01, 06, 07,03,12 के निवासी हैं। श्यामपुर क्षेत्र से 06 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं जो पडलिया, बमूलिया, सिराड़ी, बरखेड़ा, श्यामपुर, बिजोरी, बरखेड़ी, मोगराफुल सिकंदरगंज, दोराहा के निवासी हैं। जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मृतकों में 1 महिला तथा 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं भोपाल के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती एक कोरोना संक्रमित पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 950 हैं। आज 67 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 3826 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 66 है । आज 790 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 184, श्यामपुर से 99, विकासखंड नसरुल्लागंज से 72, आष्टा से 170 एवं बुदनी विकासखंड से 177 तथा इछावर से 88 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 4842 है जिसमें से 66 की मृत्यु हो चुकी है 3826 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 950 है। आज 790 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 95465 हैं जिनमें से 89207 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 378 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1345 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।