आष्टा। देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी आज आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के साथ सिविल अस्पताल आष्टा पहुचे,सीएमएचओ,बीएमओ से चर्चा कर कोविड मरीजो के ईलाज को लेकर की गई व्यवस्थाओं की ली जानकारी,ऑक्सीजन गैस की स्तिथि की भी ली जानकारी।
चर्चा में ऑक्सीजन गैस की समस्या भी उभर कर सामने आई,इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियी से चर्चा भी की गई। देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने आष्टा सिविल अस्पताल को सांसद निधि से कोरोना मरीजो के इलाज में लगने वाली दवाओं,ऑक्सीजन व अन्य सामग्री के क्रय के लिये सिविल अस्पताल आष्टा के लिये 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। जिसका पत्र भी सांसद ने कलेक्टर सीहोर को लिख भेजा है।
स्थानीय विश्रामगृह पर सांसद ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों,व्यापारी प्रतिनिधियी, पत्रकारो से भी चर्चा कर संकट की इस घड़ी में सहयोग के लिये आगे आने की अपील की।