सीहोर। सीहोर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 190 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहर के 130 व्यक्ति,आष्टा क्षेत्र से 41 व्यक्ति,बुधनी क्षेत्र में 07 व्यक्ति,नसरुल्लागंज क्षेत्र से 03 व्यक्ति,श्यामपुर क्षेत्र से 09 पॉजीटिव मिले हैं। जिले से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी कोरोना बुलेटिन के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 826 हैं।
आज 43 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 3752 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 62 है ।
आज जिले में 745 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 203, श्यामपुर से 56, नसरुल्लागंज से 79, आष्टा से 184 एवं बुदनी से 144 तथा इछावर से 79 सेंपल लिये गए हैं। अभी तक 3752 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 826 है।