सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान द्वारा थाना नसरुल्लागंज एवं गोपालपुर पहुंचकर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को कोरोना ड्यूटी के दौरान बरतने वाली सावधानियां एवं अपने कर्तव्य का निर्वहन स्वयं को बचाकर करने की समझाइश दी गई ।
इस संबंध में हम होंगे कामयाब गाने के माध्यम से सभी का प्रोत्साहन किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, एसडीओपी नसरुल्लागंज श्री प्रकाश मिश्रा, डीएसपी महिला सेल सुश्री अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, थाना प्रभारी नसरुल्लागंज सुश्री कंचन सिंह एवं थाना प्रभारी गोपालपुर उप निरीक्षक आर के व्यास सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।