आष्टा। कलेक्टर सीहोर द्वारा कोरोना कर्फ्यू की अवधि आज बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने आम नागरिकों को कोरोना को लेकर समझाइश देने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार सैनिटाइज से हाथों को साफ करने,साबुन से हाथों को धोने तथा घरों में ही रहने बिना कार्य के घरो से बहार नही जाने की ग्रामीणों को समझाइश दी।
प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की तथा उन्हें कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने की अपील की। आज एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी मोहन सारवान,नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी,जावर तहसीलदार,पार्वती-जावर थाना प्रभारी सादल बल के साथ अनुविभाग के ग्राम
जावर,मेहतवाड़ा,डोडी खड़ी हॉट,खाचरोद,मैना,चिंनोठा सहित अन्य को ग्रामों में पहुंचे तथा यहां पर ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की ग्रामीण जनों से अपील की तथा उन्हें बताया कि कोरोना की यह दूसरी लहर कितनी खतरनाक है। हमें सब को इस कोरोनावायरस संक्रमण से जागरूकता के माध्यम से जंग लड़ना है तथा इस जंग में विजय प्राप्त करना है। एसडीएम एसडीओपी ने ग्रामीण नागरिकों को आह्वान किया कि वे घरों में ही रहे अगर किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर जाएं तो मुंह पर मास्क लगाएं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ना जाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें खुद भी स्वस्थ रहें परिवार को भी स्वस्थ रखें और आम नागरिकों को भी स्वस्थ रहने दे।
आज प्रशासन के अमले ने गेहूं उपार्जन केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर भी जो ग्रामीण जन अपनी उपज बेचने आए थे तथा सोसाइटी के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।