आष्टा। आष्टा अनुविभाग के अंर्तगत आने वाले पार्वती थाना क्षेत्र में आने वाले आष्टा के मीरपुरा क्षेत्र से एक संदेही युवक इस ही क्षेत्र में रहने वाली एक 14 साल की नाबालिक युवती को बहला फुसला कर उसे उसके साथ शादी करने का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। जिस युवती को संदेही युवक भगा कर ले गया उसकी उम्र करीब 14 से 15 साल की बताई गई है।
पीड़ित परिवार ने पार्वती थाना पहुच इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पार्वती थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर संदेही युवक अरबाज के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर युवती की खोज शुरू की है। उक्त घटना 14 अप्रैल की बताई गई है।