आष्टा। कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम व उपचार में सिविल अस्पताल आष्टा द्वारा रोगियो को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवा की सराहना करते हुए मेडिकल एसोसियेशन आष्टा द्वारा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर ( कोविड़ आईसोलेशन वार्ड) सिविल असपताल आष्टा हेतु मरीजों को सुविधा प्रदान एवं मानव सेवा ही सर्वोपरी मानते हुए मेडिकल एसोशिएशन ने 5 पंखे एवं 12 ट्यूबलाईट दान में दी।
तथा व्यक्तिगत रूप से नगर के युवा समाजसेवी व्यवसायी संदीप सोनी गीतांजली मोबाईल द्वारा एक थर्मल स्केनर, एक पल्स ऑक्सीमीटर, एक बी.पी. इन्सट्रूमेंट भेंट किया गया तथा कोरोना की जंग में अपनी जन सहयोग की भावना से उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा हेतु अपना योगदान सिविल अस्पताल को दिया। बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने दानदाताओं का सहयोग के लिये संस्था की और से आभार व्यक्त किया। आभारी है।