आष्टा। प्रदेश सहित सीहोर जिले में कोरोना की जो चिंताजनक स्तिथि बन रही है,उसको रोकने,कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के शासन,प्रशासन, पुलिस सहित सभी विभाग दिन रात कठोर प्रयास कर रहे है,रोजाना कोविड के मरीजो की संख्या में वृद्धि हो रही है,उसके साथ रिकवर होने की भी संख्या बढ़ रही है।
लेकिन इसका खतरा टला नही है,हमे,आपको,सबको चिंतामुक्त होने की अभी सोचना ही नही है। बढ़ते चिंता जनक संक्रमण को रोकने आखिर कर सरकार को 21 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू जिले में लगाना पड़ा है। चिंताजनक हालात सामने दिखने के बाद भी बड़ी संख्या में नागरिको का बिना काम के घरो से बहार आ कर बिना बजह,बिना काम,बिना कारण के घूमने वालो पर जब तक सख्त कार्यवाही नही होगी,इस कोरोना कर्फ्यू का उद्देश्य सफल होगा को लेकर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। वही कुछ दुकानदार भी बाज नही आ रहे है।
बन्द दुकानों से भरपूर व्यापार बेरोक टोक चालू है। आज आष्टा में ऐसे लोगो पर प्रशासन,पुलिस ने 188 की कार्यवाही भी की है,लेकिन इस कार्यवाही से छोटा पीस गया,बड़े बच गये। आज कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें खुली रखने,सामान बेचने,भीड़ लगवाने,मास्क नही पहनने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर नगर में भ्रमण के दौरान एसडीएम विजय कुमार मंडलोई की उपस्तिथि में 4 व्यापारियों पर,पार्वती थाना पुलिस ने डोराबाद,पीली खदान,अलीपुर,मैना, किलेरामा में 6 व्यापारियों पर धारा 188 की कार्यवाही की है। प्रशासन पुलिस ने कहा है की इस तरह की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
“जब प्रशासन खत्री चौक पहुचा”
आज रात किसी ने प्रशासन को खबर की की बुधवारा खत्री चौक पर बड़ी संख्या में युवक घरो के बहार ओटलों पर बिना मास्क लगाये,बिना दूरी के बैठे है सूचना मिलते ही तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी,पूर्णिमा शर्मा दो वाहनों में जैसे ही खत्री चौक पहुचे,ओटलों पर बैठे युवकों की भीड़ घरो में भागे।