सीहोर। कहावत है “धनी बिना धन सुना होता है” ठीक उसी तरह अगर किसी टीम का कप्तान जब अपनी खुद की चिंता ना करते हुए अपनी टीम के अपने अधीनस्थों की अपने से ज्यादा चिंता करते हो तो उस टीम को विपरीत परिस्तिथि में भी टीम के सदस्य अपने कप्तान की झोली में सफलताएं ला कर उनका मान,सम्मान बढ़ा ते है। ऐसे ही कप्तान है सीहोर जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्री एसएस चौहान।
जो सब में लोकप्रिय यू ही नही है। जिले के लोकप्रिय एसपी श्री एस एस चौहान ने आज जिला पुलिस बल से संक्रमित हुए दो पुलिसकर्मी आरक्षक आनंद गुर्जर थाना जावर एवं आरक्षक जितेंद्र पुलिस चौकी लाडकुई से वीडियो कॉल कर उनसे चर्चा कर उनका स्वास्थ्य पूंछा तथा हौसला अफजाई करते हुए कहा चिंता ना करो जल्द ही स्वस्थ होकर ड्यूटी ज्वाइन करना है।
पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि कोरोना ग्रस्त पुलिसकर्मियों को भी सभी तरह की सुविधाएं मुहैया हो। आज दोनों आरक्षकों से जब एसपी ने चर्चा कर हालचाल पूछे उसके बाद वे आधे तो यू ही ठीक हो गये होंगे।