
सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं अनुभाग प्रभारियों को राज्य शासन के दनिर्देशानुसार कोराना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु रोको-टोको अभियान के तहत दिनांक 03 एवं 04 अप्रैल को क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर प्रातः 11 से 1 बजे एवं शाम को 6 से-8 बजे तक पी.ए. सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरूक कर मॉस्क पहनने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।


इसी क्रम में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं अनुभाग प्रभारियों द्वारा थाना/अनुभाग क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों निर्धारित समय में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु आम जनता को जागरूक कर मॉस्क पहनने की समझाईश दी गई। आज पूरे जिले के सभी अनुविभागो मे यह अभियान चला,सभी एसडीओपी टीआई सक्रिय नजर आये।
