Spread the love

सीहोर। जिले में चल रहे रोको टोको अभियान को प्रभावी बनाने के लिये कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने बुदनी में चल रहे अभियान का जायजा लिया। इस दौरान श्री गुप्ता ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानियाँ बरतें। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आर्थिक गतिविधियाँ संचालित करें। कोरोना से निपटने के लिए हर सावधानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फेस मास्क के अनिवार्य उपयोग के साथ ही निर्धारित गाइडलाइन का पालन कर सहयोग करें।


कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि मास्क अनिवार्य रूप से लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साफ रखें, सेनेटाइज करते रहें तथा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वैक्सीन अवश्य लगवाएँ। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन से कोरोना के विरुद्ध शरीर में प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होती है। टीके के किसी तरह के कोई साइड-इफेक्ट्स नहीं हैं। उन्होने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कोविड़-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए रोको-टोको अभियान संघनता से चलाया जाए।

आष्टा हैडलाइन की अपील

उन्होन कहा कि टीम बनाकर बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की जाए । उन्होने अधिकारियों द्वारा की जा रही चालानी कार्यवाही को देखा और बिना मास्क लगाये लोगों के चालान बनवाये। इसके साथ ही उन्होने दुकानदारों को भी अपनी दुकान के सामने गोले बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराने तथा उल्लघंन करने पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

उन्होने कहा है कि कोविड़-19 के मद्देनजर जिले में धारा 144 अंतर्गत लगाये गए प्रतिबंधो का कड़ाई से पालन कराया जाये तथा कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव को रोकने निर्धारित प्रोटोकाल का पालन सभी सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने आज बुधनी में जनप्रतिनिधियों,नागरिको के साथ बैठक भी की,सांसद श्री रमाकांत भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि,नागरिक बैठक में उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!