Spread the love


सीहोर। जिले में कोरोना से बचाव के लिए सभी स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इन अभियानों में जिला प्रशासन, पुलिस,नपा अमले के अलावा जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, मीडिया के साथ-साथ अब कलाकार भी अपना योगदान सड़को पर उतर कर दे रहें हैं ।


कलाकार विभिन्न वेशभूषाओं में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने तथा नियमित हाथ धोने के लिए अपने अपने अंदाज में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
आज बुधनी में रंगकर्मियों द्वारा “यमराज” और “चित्रगुप्त” का वेश धारण कर लोगों को सावधान करते नजर आए।

वे अपने अंदाज में अपील कर रहे थे कि मास्क नहीं लगाया और कोविड की गाइडलाईन का पालन नहीं किया तो उनका जीवन खतरे में पड़ जायेगा। नागरिकों ने कलाकारों द्वारा यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा बनाकर जागरूक करने के इस अंदाज की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!