सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान के मार्गदर्शन में में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरूद्ध अभियान में थाना बुधनी पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस एस पटेल के निर्देशन में आज ग्राम जर्रापुर के जंगल में अवैध देसी मदिरा बनाते हुए
आरोपी निवासी ग्राम जर्रापुर को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के पकड़ा गया तथा मौके पर अवैध शराब बनाने की सामग्री लहान महुआ लगभग 20 क्विंटल प्लास्टिक के ड्रम भट्टी मिले जिन्हें मौके पर नष्ट किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। उपरोक्त कार्यवाही में बुधनी थाना प्रभारी श्री आर एन शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश चौहान प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह गुर्जर वरिष्ठ आरक्षक लोकेश रघुवंशी आरक्षक कपूर सिंह, तुमराम भूमिका रही ।
“अवैध शराब जप्त”
थाना दोराहा पुलिस ने बरखेडा देवा जोड के पास से अवैध रूप से 03 लीटर देशी शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 34 आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है । थाना बिलकिसगंज पुलिस ने गदिया जोड के पास बिलकिसगंज से अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 34 आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
“सटोरिया गिरफतार”
थाना नसरूल्लागंज पुलिस रोड के पास नसरूल्लागंज से अवैध रूप से सटटा लिखते पाया जाने पर 01आरोपियों को गिरफतार उसके कब्जे से 300/- रूपये नगदी एवं सटटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
“चिटफंड का मामला दर्ज” चिटफंड करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना श्यामपुर अंतर्गत जेएन डेयरी चिटफंड कंपनी के नाम से प्रतिमाह 100 रूपये व्यक्ति के हिसाब से 04 साल तक पैसे लेकर 3 लाख 30 हजार रूपये लेकर धोखाधडी करके आरोपी भाग गया और कोई भी पैसा नही लौटाया ।
रिपोर्ट पर श्यामपुर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व भादवि की धारा 420,34 एवं 6(1) म.प्र. निक्षेपकों के संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत मामला कायम किया है ।
“धोखाधडी का मामला दर्ज” थाना श्यामपुर अंतर्गत पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर 01 व्यक्ति से 45000/-रूपये की धोखाधडी कर जान से मारने की धमकी दी, जिस पर से श्यामपुर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व भादवि की धारा 420,294,506 के तहत मामला कायम किया है ।”दहेज प्रताडना के मामले दर्ज” थाना कोतवाली अंतर्गत चाणक्यपुरी सीहोर निवासी विवाहिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के पति एवं परिजनों के विरूद्व दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है, जिसमे विवाहिता ने बताया है कि पति एवं परिजनों द्वारा दहेज में मोटर सायकल की मांग कर शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया गया।
थाना आष्टा अंतर्गत सिद्विकगंज हाल- कोठरी निवासी विवाहिता की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने विवाहिता के पति एवं परिजनों के विरूद्व दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है, जिसमे विवाहिता ने बताया है कि पति एवं परिजनों द्वारा दहेज में मोटर सायकल एवं 50 हजार रूपये की मांग कर शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया गया।
“सडक दुर्घटना”
थाना जावर अंतर्गत आमला मज्जू जोड के पास डोडी में मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एचमएल-2578 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37- एमव्ही-6265 में टक्कर मार दी, जिससे 01 व्यक्ति को चोटे आई है। थाना मण्डी अंतर्गत बरथाल के सामने सीहोर छापरी खुर्द रोड पर दो मोटर सायकल की आपस भिडंत हो गई । जिससे दोनो मोटर सायकल चालको को चोटे आई है ।
“अलग-अलग कारणों से 07 की मौत”
थाना श्यामपुर अंतर्गत श्यामपुर निवासी 22 वर्षीय जयप्रकाश पिता मोतीलाल की मृत्यु जलने से दौराने उपचार हमीदिया अस्पताल भोपाल में हो गई । सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।
थाना इछावर अंतर्गत कांकडखेडा निवासी 50 वर्षीय मांगीलाल पिता नन्नूलाल प्रजापति की मृत्यु फांसी लगाने से हो गई। सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
थाना बिलकिसगंज अंतर्गत ढाबला केलवाडी निवासी 35 वर्षीय उर्मिला पति विरेन्द्र राजपूत की मृत्यु जहरीला पदार्थ खाने से दौराने उपचार अरनब अस्पताल पटेल नगर भोपाल में हो गई । सूचना पर बिलकिसगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। थाना इछावर अंतर्गत जोगडाखेडी निवासी 55 वर्षीय रमेश पिता काशीराम खाती की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
थाना कोतवाली अंतर्गत बिजलौन निवासी 14 वर्षीय दीपक पिता दूर्गाप्रसाद की मृत्यु अज्ञात कारणों के चलते जिला अस्पताल सीहोर में हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
थाना कोतवाली अंतर्गत शिवखेडा थाना आष्टा निवासी 19 वर्षीय चेतन पिता गोकल बामनिया की मृत्यु सल्फास खाने से दौराने उपचार चिरायु अस्पताल भोपाल में हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।थाना आष्टा अंतर्गत टीपखेडी निवासी 36 वर्षीय नरेन्द्र पिता अनार सिंह सैंधव की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोटो के कारण दौराने उपचार सिविल अस्पताल आष्टा में हो गई । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।