
सीहोर। आज एक व्यक्ति( पुरूष हिन्दू) का शव उम्र करीब 45 वर्ष काली सेटिंग की हुई दाडी है इंदौर भोपाल राजमार्ग पर इंदौर से भोपाल जाने वाले साइड पर सीहोर सोया चौपाल. से करीब 6-7किमी पहले ग्राम भटोनी के रास्ते पर सडक किनारे कुऐं से मिला हैं।

थाना प्रभारी मंडी श्री मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की शव के बदन पर अंडरवियर काला माचो लिखा है, बनियान ग्रे और नीले रंग की सेंडो, गुलाबी टीशर्ट, कलाई मे सुनहरा ब्रेसलेट गले में ऊँ लिखा हुआ ताबीज, हाथ की अंगूठी पहने हुए हैं। शव के पास एक्शन के स्पोर्ट शूज भी मिले,पास में स्टील/चांदी जैसा अन्य ब्रेसलेट फेस कवर मास्क एवं बिस्तर गद्दा .साल. पतली कंबल .तकिया. एवं एक प्लास्टिक की पीले रंग की बडी बिछाने वाली पन्नी भी मिली है।

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। जो भी इन्हें पहचानते हो वे पुलिस कंट्रोल रूम .थाना मंडी सीहोर को सूचना देने का कष्ट करें,या मुझे मनोज मिश्रा(थानाप्रभारी थाना मंडी) को इन नम्बरो पर सूचना,जानकारी दे सकते है:- 94254 83100. 9479990966
कंट्रोल रूम सीहोर का नम्बर 7049128382
