सीहोर/आष्टा। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन एवं गरिमामय उपस्थिति में आज ए.डी.आर भवन के सभागृह सीहोर में 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में श्री एस0के0 नागोत्रा अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अनीस उद्दीन अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं लगभग 14 बैंको के शाखा प्रबंधक सम्मिलित हुए।
उक्त बैठक में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा उपस्थित बैंक अधिकारियों को जल्द से जल्द नेशनल लोक अदालत के नोटिस जारी करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देष दिये गये। जिला न्यायाधीश द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को नेशनल लोक अदालत का कार्य रूचि लेकर और गंभीरतापूर्वक करने के निर्देष सम्प्रसारित किये। श्री एस0के0 नागोत्रा अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को अपने स्तर पर नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने और अधिक-से-अधिक लोगो को जागरूक कर उनके बैंको से सम्बंधित प्रकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कराये जाने का अनुरोध किया। उक्त कार्यक्रम में कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकाल (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेंनेटाईजर का उपयोग) का पालन किया गया।
“नेशनल लोक अदालत को लेकर आष्टा में भी तैयारियां शुरू,हुई बैठक”
वर्ष 2021 की पहली नेशनल लोक अदालत 10 अप्रैल को आयोजित की गई है। पूरे सालभर में जिला और तहसील मुख्यालयों पर 4 नेशनल लोक अदालतें लगेंगी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के जारी आदेश के मुताबिक 10 अप्रैल,10 जुलाई, 11 सितंबर और 11 दिसंबर को आपराधिक, सिविल, बिजली, दुर्घटना दावा, चेक बाउंस सहित प्रकरण सुलझाएंगे। इस संबंध में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री सरिता वाधवानी ने अपने कक्ष में विद्युत मंडल, नगर पालिका एवं वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण इस लोक अदालत में कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बीमा कंपनी के अधिकारियों की बैठक सुश्री वाधवानी ने लेकर दावा प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुभाष शर्मा, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।