सीहोर। शनिवार 20 मार्च को जिले के 100 टीकाकरण केन्द्रां पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। कलेक्टर के निर्दश पर समस्त एसडीएम, जनपद के सीईओ, बीएमओ ने टीकाकरण का लाभ संबंधित हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की है।
ग्राम पंचायत के सचिव, सहायक सचिव, ग्राम कोटवार, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आश एवं एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को लक्षित व्यक्तियों के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु अहम् जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कलेक्टर ने लक्षित समस्त हितग्राहियों से संबंधित टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर टीका लगवाने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय स्थित डीईआईसी भवन टीकाकरण केन्द्र पर सीहोर शहरी क्षेत्रों के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर के अंतर्गत 24 टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगाया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बमुलिया,पीएचसी अहमदपुर, सीएचसी श्यामपुर, सीएचसी बिलकिसगंज, सीएचसी दोराहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र खण्डवा, खेरी, बरखेडा हसन, महाडिया, मुण्डलाकला, मुंगावली, बिजलोन, सिलखेडा, निपानियाकला, हथियाखेडा, पाटन, सांठी, डोबरा, बरखेड़ा खरेट, चरनाल, चांदबढ़ जागीर, गढीबगराज तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र लसुडिया परिहार में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर के अंतर्गत 18 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 का टीका लगेगा। सीएचसी इछावर, पीएचसी भाउखेडी, पीएचसी रामनगर, पीएचसी दिवडिया, पीएचसी वीरपुरडैम, पीएचवी आबिदाबाद, पीएचसी अमलाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरी, झालकी, बोरदीकलां, मोलगा, दौलतपुर, गोलुखेडी, लसुडिया गोयल, ढाबला राय, गाजीखेडी, पांगरा तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र ढाबलामाता में टीकाकरण किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी के अंतर्गत 20 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। सीएचसी बुदनी, सीएचसी रेहटी, पीएचसी बकतरा, पीएचसी बायां, पीएचसी मरदानपुर, पीएचसी शाहगंज के अलावा उप स्वास्थ्य केन्द्र बगवाडा, महुकला, मछवाई, सरदारनगर, मोगरा, डोबी, जहांजपुरा, जवाहरखेडा, जैत, नांदनेर, गादर तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र बरखेडी एवं मधुबन हास्पिटल बुदनी में कोविड-19 टीका लगाया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज के अंतर्गत 20 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।
सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज, पीएचसी इटावा-इटारसी, पीएचसी बाईबोरी, पीएचसी चकल्दी, पीएचसी लाड़कुई के अलावा उप स्वास्थ्य केन्द्र मुहाई, सिंगपुर, सिलकंठ, चिंच, तिलाडिया, गिल्लौर, भिलाई, सोयत, सतराना, डीगवाढ़, छीपानेर, वसुदेव, नंदगांव तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र अमीरगंज में टीका लगाया जाएगा।
सिविल अस्पताला आष्टा के अंतर्गत 19 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।
सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी जावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठरी, पीएचसी मैना, पीएचसी सिद्धिकगंज, उप स्वास्थ्य केन्द्र गवाखेडा, बोरखेडा, हकीमाबाद, खामखेडा बैजनाथ, सेवदा, पगारियाहाट, खजुरिया कासम, मुंगावली, भंवरा, नौगांव, खडी, कन्नौद मिर्जी तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र बागेर में टीकाकरण किया जाएगा।