Spread the love

आष्टा। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र सिंह चौहान द्वारा सम्पत्ति संबधी अपराधो की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पु.अ. सीहोर श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी नसरूल्लागंज श्री प्रकाश मिश्रा के के मार्गदर्शन में निरीक्षक उषा मरावी के नेतृत्व मे टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

दिनांक 17.03.21 को उनि. अजय जोझा को मुखविर के द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति के पास चोरी की मोटर सायकल है। सूचना पर हमराह फोर्स उस व्यक्ति के घर पहुच कर तस्दीक की उसके कब्जे से एक मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स कीमती 45 हजार रूपये एवं अन्य मोटर सायकल पेशन प्रो कीमती करीब 30 हजार रूपये के दस्तावेज मांगने जो दस्तावेज न पेश होने पर चोरी के संदेह पर ठाकुरपुरा निवासी इछावर को धारा 41(1-4) जाफौ. 379 भादवि के अंतर्गत अभिरक्षा में लिया एवं मेमोरेण्डम लिया जो बाल अपचारी बतायेनुसार नीमपुरा इछावर निवासी आरोपी के घर से दो मोटर सायकल एक हीरो होण्डा साईन काले रंग की व एक सीडी डीलक्स काले रंग की कीमती करीबन 25 हजार रूपये की जप्त की बाद बलाई पुरा इछावर निवासी एक आरोपी के घर से एक टीव्हीएस स्टार नीले रंग की कीमती करीब 15 हजार व जामा मस्जिद के पास इछावर निवासी आरोपी के पास से एक नीले रंग की टीव्हीएस स्टार मोटर सायकल कीमती 15 हजार

व जमा मस्जिद इछावर निवासी एक अन्य आरोपी के पास से एक सफेद रंग की 800 कीमती करीब 50 हजार रूपये की जप्त की । इस प्रकार पांचो आरापियों से कुल मशरूका (6 मोटर सायकल एवं एक चार पहिया वाहन) कीमती लगभग 2,10,000/- रूपये का जप्त किया । उक्त कार्यवाही मे उनि अजय जोझा प्रआर. 144 रमेश माझी , प्रआर. 377 ओमप्रकाश मालवीय , आर. 626 चरण सिह आर. सुरेश परमार , आर. अंकित , आर. सूरज , सेनिक विक्रम सिह की अहम भूमिका रही ।


“सडक दुर्घटना”
थाना आष्टा अंतर्गत इंदौर हाईवे अमलाहा टोल के पास ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएफ-1188 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर कार क्रमांक एमपी-09-डबल्युएफ-1310 में टक्कर मार दी, जिससे 01 व्यक्ति को चोटे आई है । थाना आष्टा अंतर्गत भाडाखेडी जोड के पास अमलाहा में अज्ञात कार चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर कार क्रमांक एमपी-09-सीडबल्यु-3044 में टक्कर मार दी, जिससे 01 व्यक्ति को चोटे आई है ।


“एक्सीडेन्ट में आई चोटो के कारण 04 की मौत”
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत रजोछा मुरैना निवासी 31 वर्षीय विषकेश पिता महक सिंह तोमर की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोटो के कारण दौराने उपचार शासकीय अस्पताल नसरूल्लागंज में हो गई एवं दो अन्य मर्ग में भी अज्ञात 02 पुरूष की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोटो के कारण हो गई । सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी । थाना अहमदपुर अन्तर्गत ग्राम बनखेड़ा निवासी रोहित पिता रूप सिंह 15 साल की एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर अहमदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!