भोपाल संभाग में 2 अप्रैल से व्यापक “जल संचयन” अभियान,1000 जल संरचनाओं के निर्माण और जीर्णोद्वार की मुहिम अभियान को हर हाल में सफल बनाएं . संभागायुक्त श्री कियावत सीहोर जिले को मिला 125 का लक्ष्य
भोपाल। संभाग में रंगपंचमी 2 अप्रैल से “जल संचयन” अभियान चलाया जाएगा जिसमें संभाग में करीब 1हजार “जल संचयन” जल संरचनाओं के निर्माण और जीर्णोद्वार का विशेष अभियान चलाया जाएगा । मंगलवार को संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने जल संचयन अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक में जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देश दिए हैं ।जल संचयन अभियान के अंतर्गत जिलों द्वारा जल संचयन गतिविधियों के तहतभोपाल 100 ,सीहोर 125, रायसेन 200, विदिशा 250, और राजगढ़ में 325 तालाबों के जीर्णोद्धार हेतु 920 स्थल चयनित किए गए हैं । इनमें से 666 प्रकरणों में तकनीकी व 191 प्रकरणों में प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है । कमिश्नर श्री कियावत ने कहा कि जल संचयन अभियान हेतु सभी जिलों…