आष्टा। एक ओर आष्टा नपा स्वच्छता में अच्छा प्रदर्शन कर स्वछता की रेटिंग में नम्बर वन आने के प्रयासों के दावे कर रही है,वही नगर के नागरिक जगह जगह कचरे के ढेर,कचरा अड्डियो, इन कचरे के ढेर से उड़ती बदबू से तो परेशान है ही,अब इन कचरे के ढेर को उठाने के बदले इन्हें जलाने से आस पास के नागरिक,दुकानदार,रहवासी जलते कचरे के फैलते धुंए से सांस लेने में दिक्कत होने से परेशान हो रहे है।
आष्टा नगर के नागरिक,अस्पताल के पीछे,मारूपुर, पुष्पविद्यालय मार्ग,मार्केटिंग के सामने,अलीपुर चौराहे,ब्लैक भवन,कसाईपुरा, इंद्रा कालोनी,सेमनरी रोड के पास सहित नगर में करीब 10 से 15 कचरे की अड्डियो से वर्षो से परेशान है। इन बीते वर्षो में कई नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्डो के पार्षद,सीएमओ आये और चले गये लेकिन कोई भी इस विकट समस्या का हल नही कर पाया आज भी इन अड्डियो के कारण नागरिक,रहवासी,दुकानदार परेशान तो है ही, ये अड्डिया नगर को कचरे के ढेर में तब्दील करती नजर आती है,स्वछता मिशन को धत्ता दिखाती है।
आज आष्टा नगर के हृदय स्थल बड़ा बाजार गणेश मार्केट के एक जागरूक रहवासी गणेश उर्फ गोलू सोनी ने आष्टा हैडलाइन को वार्ड क्रमांक 12 की इस विकट समस्या से अवगत कराते हुए आज प्रातः के वे चित्र जिसमे ब्लैक भवन के पास की कचरा अड्डि के ढेर जो सड़क पर फैल कर गंदगी फैलाते हुए बदबू फैला रहे है के साथ उक्त कचरे को जलाने के कारण रहवासियों को किस तरह उड़ते धुंए से सांस लेने में परेशानी हो रही है,समस्या से रूबरू कराया है। क्या उक्त समस्या से नपा के जिम्मेदार वार्ड के नागरिको को मुक्ति दिलाएंगे या फिर उनकी स्वछता की मुहिम,बयान सब मात्र दिखावे तक ही सीमित है।