आष्टा । लम्बे समय से किसी ना किसी कारण से आष्टा का सिविल अस्पताल चर्चाओं में,अखबारों की सुर्खियों में बना ही रहता है। आज एक बार फिर सिविल अस्पताल नागरिको के निशाने पर आ गया। आज जिस कारण से अस्पताल निशाने पर आया निश्चित वो आरोप गम्भीर है।
आक्रोशित नागरिको का आरोप यह है की आज रात्रि में शास्त्री कालोनी में एक 4 साल का बालक जिसका नाम वर्धन पिता अखलेश जैन है मकान की दूसरी मंजिल की से गिर गया जिसके कारण उसे काफी चोट आई । गम्भीर घायल बालक को परिजन रात्रि में ले कर सिविल अस्पताल पहुचे तब ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल थे।
परिजनों का आरोप है की वो ड्यूटी के दौरान नशे में धुत था। घायल बालक का क्या इलाज करना है डॉक्टर को ही नशे के कारण समझ मे नही आ रहा था। परिजनों ने तत्काल निर्णय लिया और उसे एम्बुलेंस नही होने पर जननी एक्सप्रेस में घायल बालक को लेकर इंदौर रवाना हो गये। बाद में जावर की एम्बुलेंस ऑक्सीजन ले कर आगे रवाना हुए। इधर सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग अस्पताल पहुच गये ओर नशे में धुत डॉक्टर का मेडिकल कराने, उसके खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।
डॉक्टर के खिलाफ हाय हाय,मुर्दाबाद के नारे अस्पताल में गूंजने लगे। सूचना मिलने पर तहसीलदार पंकज पवैया सिविल अस्पताल पहुचे मामले की पूरी जानकारी ली,वरिष्ठ अधिकारियों को स्तिथि से अवगत कराया। तब मिले निर्देशो के तहत ड्यूटी डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल का मैडिकल कराने उनेह ड्यूटी से हटाने,दूसरे डॉक्टर को ड्यूटी पर लगाने का निर्णय हुआ।
तहसीलदार में पंचनामा बना कर ड्यूटी डॉक्टर का ब्लड सेंपल लिया और उनके स्थान पर ड्यूटी हेतु डॉ हिनोपमा ठाकुर को बुलाया गया। सूचना मिलते ही राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्य भी आ गये ओर डॉक्टर को आष्टा से हटाने की मांग के साथ नारेबाजी की। घटना के बाद मौके पर पहुचे तहसीलदार ने बीएमओ डॉ जीडी सोनी को कॉल किया तो ज्ञात हुआ कि वे आष्टा बहार है।
आष्टा अस्पताल में डॉक्टरों की कमी,स्टॉफ की कमी,जब देखो तब सीटी स्कैन मशीन का खराब होना जैसी एक नही अनेकों शिकायतों को लेकर अक्सर मरीज परेशान होते है। आष्टा में स्वास्थ सुविधाओ,समस्याओं को लेकर कोई बड़ा आंदोलन हो,घटना घटे उसके पूर्व कलेक्टर सीहोर को संज्ञान लेने की बड़ी जरूरत है। कही ऐसा ना हो कि संज्ञान लेने,व्यवस्थाओ को सुधारने में देर हो जाये और कोई बड़ी हैडलाइन बन जाये..
आज ड्यूटी डॉक्टर पर जो गम्भीर आरोप ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होने के लगे उसे अति गम्भीरता से लेते हुए ऐसे डॉक्टर पर तो तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित होना चाहिये। स्मरण रहे ड्यूटी पर डॉक्टर नशे में, के आरोप इसके पूर्व में भी लग चुके है लेकिन पूर्व में भी कोई कार्यवाही नही हुई थी,अब देखना होगा क्या होता है..? अब फिर आरोप लगे है। मेडिकल रिपोर्ट जो 48 घण्टे में आयेगी उसके आने का इंतजार है
इनका कहना है…
आज एक 4 साल का बालक वर्धन घर की दूसरी मंजिल से गिर गया था,परिजन उसे लाये थे,प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे इंदौर ले गये, परिजनों का आरोप है जो ड्यूटी डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल मिले वे नशे में धुत है,उन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। उनका मेडिकल कराया गया है,उनेह हटा कर उनके स्थान पर डॉ हिनोपमा ठाकुर को ड्यूटी पर तैनात किया है,मौके पर पंचनामा बनाया गया है।
मामले की जांच की जायेगी-पंकज पवैया तहसीलदार आष्टा